कांग्रेस ने पोस्टर के जरिए केंद्र पर साधा निशाना, PM मोदी को "धृतराष्ट्र" तो राहुल गांधी को बताया "अर्जुन"

Thursday, Jul 27, 2023-02:49 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में एक बार फिर से पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस के द्वारा पोस्टर लगाया गया है। यह पोस्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी पार्टियों के संगठन "इंडिया" का तुलना आतंकवादी संगठनों से किए जाने के विरोध में लगाया गया है। 

मणिपुर की घटना को लेकर पोस्टर के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला बोला गया है, जिसमें पीएम मोदी को धृतराष्ट्र तो राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया है। वहीं इस पोस्टर में लिखा गया है कि कुर्सी के अंधे, विपक्ष की तुलना आतंकियों से, इंडिया में कृष्णरूपी अवतार हो चुका है, ऐ कांशरूपी सत्ता सावधान, इतिहास गवाह है कि जब-जब औरतें निर्वस्त्र हुई है तब तब महाभारत हुआ है, एनडीए का मतलब अडानी इंडिया!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static