राबड़ी देवी से 10 सर्कुलर रोड आवास खाली कराने पर कांग्रेस का रिएक्शन, कहा- “यह सब बदले की भावना से......"
Wednesday, Nov 26, 2025-04:34 PM (IST)
Bihar News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को नया सरकारी आवास आवंटित किया। विभाग के आदेश के अनुसार राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास संख्या-39 में किया गया है। वहीं अब सरकार के इस फैसले पर विपक्ष का रिएक्शन भी आ गया है। कदवा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शकील अहमद खान ने कहा,""क्या मौजूदा सरकार को सभी विपक्षी नेताओं की इज्ज़त और सम्मान की कोई परवाह है? जब आप बदले की भावना से भरे हों, तो कुछ भी किया जा सकता है।"
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने आगे कहा, " इस देश में राहुल गांधी का बंगला खाली कराया गया था, और उनकी मेंबरशिप रद्द कर दी गई थी, लेकिन लोगों के आशीर्वाद से सब कुछ वापस आ गया। इस देश में भारतीय जनता पार्टी के शासन में कभी भी कुछ भी हो सकता है।"
क्यों दिया गया नोटिस?
विभाग के संयुक्त सचिव-सह-भू-संपदा पदाधिकारी शिव रंजन द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राबड़ी देवी अब नेता प्रतिपक्ष पद पर हैं, इसलिए नियमों के अनुसार उनका आवास परिवर्तन आवश्यक है। राबड़ी देवी वर्ष 2005 से 10 सर्कुलर रोड में रह रही थीं लेकिन अब उन्हें इसे खाली करना होगा। हार्डिंग रोड स्थित नया आवास वीआईपी जोन में है और नेता प्रतिपक्ष के लिए निर्धारित सुरक्षा और सुविधाओं के अनुरूप है।

