आलाकमान ने कांग्रेस नेताओं को बुलाया दिल्ली, भक्त चरण दास बोले- हमारी पार्टी को कोई नहीं तोड़ सकता

Sunday, Jun 20, 2021-06:50 PM (IST)

पटनाः पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। लोजपा में टूट के बाद बिहार कांग्रेस में भी विधायकों के पाला बदलने की खबरें सामने आ रही हैं। कांग्रसे को लेकर सत्ता पक्ष द्वारा लगाई जा रही इन अटकलों के बीच अब आलाकमान जाग गया है। अब कांग्रेस सीनियर नेताओं एवं विधायकों को आलाकमान के सामने पेश होना पड़ेगा।

दरअसल, कांग्रेस आलाकमान ने संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ ही विधायकों को दिल्ली बुलाया है। इस संबंध में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया नई कमेटी बनाने को लेकर भी आलाकमान के साथ बैठक होगी। उन्होंने कांग्रेस विधायकों के दल बदलने की खबर को खारिज करते हुए कहा कि हमारी पार्टी एकजुट है।

भक्त चरण सिंह ने आगे दावा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी को कोई नहीं तोड़ सकता, लेकिन हम चाहें तो जदयू को भी तोड़ सकते हैं और भाजपा को भी। लेकिन हम जोड़तोड़ की राजनीति में भरोसा नहीं करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static