कांग्रेस की मांग- डाक विभाग के नवसृजित क्षेत्रीय कार्यालय को अविलंब भागलपुर से संचालित किया जाए

Saturday, Dec 11, 2021-11:59 AM (IST)

पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने डाक विभाग के नवसृजित क्षेत्रीय कार्यालय को अविलंब भागलपुर से संचालित किए जाने की मांग करते हुए कहा कि इस डाक कार्यालय का उद्घाटन पांच साल पहले हुआ था लेकिन अभी तक पटना से ही काम हो रहा है।

मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की पूर्वी सीमा की जनता की लम्बे समय से मांग थी कि भागलपुर में डाक विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाएं ताकि सीमांचल के पिछड़े जिलों का विकास हो और जनता को डाकघरों के कार्य के लिए 230 किलोमीटर दूर पटना नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि यह मांग पूरी भी हुई और इसका उद्घाटन भी 2016 में भागलपुर रीजनल ऑफ़सि के रूप में हुआ लेकिन पांच साल से अधिक समय बीतने के बाद भी यह कार्यालय भागलपुर से न चलकर पूर्व की भांति पटना से ही संचालित हो रहा है।

कांग्रेस के विधान पार्षद ने कहा कि भागलपुर क्षेत्र की जनता को डाक विभाग में आवश्यक कार्य के लिए 230 किलोमीटर दूर राजधानी पटना जाना पड़ता है। पांच साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी डाक विभाग को भागलपुर में किराया का भवन नहीं मिल पाया और न ही नया भवन का निर्माण ही हो पाया है। मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा यहां भी झूठा साबित रहा। वे कहते हैं कि वे केवल शिलान्यास नहीं करते हैं बल्कि समय से काम भी करते हैं, लेकिन डाक विभाग पांच साल बाद भी भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय पटना से संचालित कर रहा है। यह डाक विभाग में फैली अराजकता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों का दुरुपयोग करने का अधिकार किसी को नहीं है। इसलिए भारत सरकार और बिहार सरकार को अविलंब भागलपुर क्षेत्रीय डाक कार्यालय का संचालन पटना के बजाय भागलपुर से करने की पहल करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static