कांग्रेस नेता ने की पार्टी में क्षेत्रीय व जातीय संतुलन रखने की मांग, राहुल गांधी को टैग कर लिखी पोस्ट
Saturday, Jun 26, 2021-01:43 PM (IST)

पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने पार्टी में क्षेत्रीय व जातीय संतुलन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की हालत सुधारने के लिए AICC और BPCC में क्षेत्रीय व जातीय संतुलन रखा जाए। वहीं उनके इस पोस्ट के बाद पार्टी के अंदर बवाल खड़ा हो गया।
अनिल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपा टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, "अभी बिहार से जिन 6 लोगों को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) में जगह मिली है, उनमें चार मुस्लिम हैं। उनमें भी तीन एक ही जिले के और सभी 4 एक ही डिवीजन से हैं और 2 ओबीसी से हैं। बिहार में पार्टी की मजबूती के लिए और बेहतर कदम होगा अगर पुनर्गठन में यहां से अनुसूचित जाति, अति पिछड़े वर्ग और सवर्ण जातियों को भी जगह मिले।"
अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा, "कांग्रेस नेतृत्व द्वारा AICC के संगठन में और कई प्रदेशों के नेतृत्व में बदलाव लाने की सोच स्वागत योग्य है। नए बदलाव में पार्टी के जनाधार के विस्तार के लिए धर्म, जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का ख्याल रखना ज्यादा श्रेयकर होगा।" बता दें कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में ज्यादातर सदस्य मुललमान हैं। इसी तरह कमेटी में बिहार से सिर्फ कोसी और पूर्णिया प्रमंडल को ही प्रतिनिधित्व दिया गया है। ऐसे में वरिष्ठ नेता अनिल की मांग है कि कांग्रेस में क्षेत्रीय और जातीय असंतुलन को संतुलित किया जाए।