कोरोना जांच में फर्जीवाड़े पर कांग्रेस ने जताई चिंता, कहा- पूरे मामले की हो जांच

2/13/2021 12:09:21 PM

पटनाः कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने बिहार में कोरोना जांच में कथित फर्जीवाड़ा को चिंताजनक बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है।

प्रेमचंद मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह शुरु से कहते रहे हैं कि बिहार में कोविड जांच धीमी है तथा इसमें गड़बड़ी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के तौर पर प्रत्यय अमृत के पदभार ग्रहण करते ही जो प्रतिदिन औसतन 8 से 10 जांच हो पा रही थी वह चमत्कारिक तौर पर एकाएक एक लाख से अधिक होने लगी। एक राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक ने इस संबंध में जमुई, शेखपुरा और पटना के कई पीएचसी के द्वारा जांच के नाम पर किए गए फर्जीवाड़ा को उजागर कर विपक्ष के आरोपों और शंकाओं को प्रमाणित कर दिया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है उनमें से अधिक के नाम और मोबाईल नंबर फर्जी पाए गए। यह सब सिर्फ इसलिए कराया गया कि या दिखाया जा सके कि बिहार सरकार तेजी से जांच करवा रही है। उन्होंने कहा कि किसी मरीज का मोबाइल नंबर 0000000000 होना ही पर्याप्त है कि डबल इंजिन सरकार में किस स्तर का घालमेल और फर्जीवाड़ा चल रहा है। मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस मामले में तत्काल स्थिति स्पष्ट करने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले को आगामी बजट सत्र के दौरान वह विधान परिषद में उठाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static