Tejashwi के राजभवन मार्च से कांग्रेस ने बनाई दूरी, पार्टी के विधायकों को दिल्ली किया गया था तलब

Thursday, Jun 23, 2022-02:44 PM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को छोड़कर सभी वामपंथी दलों के विधायकों एवं विधान पार्षदों ने बुधवार को अग्निपथ योजना के विरोध में यहां के बिहार विधानमंडल परिसर से राजभवन मार्च निकाला।

दरअसल, मुख्य विपक्षी राजद नीत महागठबंधन ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अग्निपथ योजना से रोजगार के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। मार्च में महागठबंधन के सभी विधायक, विधान पार्षद के शामिल होने का दावा किया गया था लेकिन कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को दिल्‍ली बुला लिया था, जिसके चलते तेजस्‍वी के राजभवन मार्च में कांग्रेस शाम‍िल नहीं हुई।

बता दें कि राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के बाद राजभवन परिसर के बाहर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यादव ने वामपंथी दलों के नेताओं की मौजूदगी में केंद्र सरकार से तत्काल अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। साथ ही अग्निपथ के विरोध के दौरान बिहार में गिरफ्तार किए गए सभी आंदोलनकारियों को रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश हित में नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार रोजगार के नाम पर युवाओं के भविष्य से छलावा कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static