स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बोले- बिहार में डेंगू की रोकथाम को लेकर पूरी तैयारी

8/3/2021 9:44:45 AM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग के बीच विभाग ने डेंगू प्रबंधन के लिए भी पहले से ही सारी तैयारी कर रखी है।

मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य में पूरी तैयारी है। अमूमन अगस्त एवं सितंबर के महीनो में डेंगू के मामलों में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसे देखते हुए सरकार अभी से अलर्ट मोड में है और जिला एवं प्रखंड स्तर तक मुकम्मल तैयारी की जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा जुलाई को डेंगू माह के रूप में मनाया गया है और विभिन्न प्रचार माध्यमों के द्वारा लोगों के बीच डेंगू के खतरे और उसके प्रबंधन को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है।

मंत्री ने कहा कि डेंगू मच्छरजनित रोगों की सूची में शामिल है। डेंगू के खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिलों को अधिक से अधिक मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया है। इस वर्ष अभी तक एक लाख 32 हजार 488 मच्छरदानी जिलों को आवंटित की गई है। पिछले वर्ष भी एक लाख 23 हजार मच्छरदानी जिलों में भेजे गए थे। इसका सकारात्मक असर भी देखने को मिला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static