चिराग पासवान सहित 4 के खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज, जानिए वजह

Wednesday, Aug 25, 2021-05:49 PM (IST)

 

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-पारस गुट) ने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र एवं बिहार के जमुई से सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (चिराग गुट) के साथ ही चार अन्य के खिलाफ राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई है।

लोजपा (पारस गुट) के प्रधान महासचिव केशव सिंह रिपीट केशव सिंह ने बुधवार को संबंधित थाना में एक लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि उनके मोबाइल फोन पर लगातार धमकियां दी जा रही है। दूसरी तरफ से कॉल करने वाले उन्हें धमकी दे रहे हैं कि पारस गुट का कार्यक्रम सफल मत कराओ।

|वहीं लिखित शिकायत में सांसद पासवान, उनके करीबी सौरभ पांडे और चिराग गुट के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू, अमर आजाद के साथ ही एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही सुरक्षा की मांग की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static