मद्य निषेध मंत्री बोले- जहरीली शराब से हुई मौत मामले में अबतक 30 से 32 परिवारों को दिया गया मुआवजा

Thursday, Jul 20, 2023-12:06 PM (IST)

पटना( अभिषेक कुमार सिंह): मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो घोषणा की थी कि जहरीली शराब से जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा तो उसी सिलसिले में अभी तक छपरा और मोतिहारी के 30 से 32 पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया गया हैं।

"अभी और भी जिलों से रिपोर्ट आ रही है"
सुनील कुमार ने कहा कि अभी और भी जिलों से रिपोर्ट आ रही है। बाकी शेष जो रिपोर्ट आ रहा हैं। उसका वेरिफिकेशन करके डीएम से सभी को मुआवजा देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिनका पोस्टमार्टम हुआ है उनके परिजनों को तो हम मुआवजा देंगे ही साथ ही जिनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है वे लोग भी अपना आवेदन जिला पदाधिकारी को दे सकते हैं। अगर साक्ष्य मौजूद है तो उन्हें भी कंसीडर करेंगे। मंत्री के अनुसार 190 ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार हुई है, जिसका वेरिफिकेशन हो रहा है।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। यहां पर शराब को न तो कानूनी तौर पर बनाया जा सकता है और ना ही कानूनी तौर पर इसे बेचा जा सकता है। इसके बावजूद गैरकानूनी तरीके से लोग शराब का सेवन करते हैं। राज्य में कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। वहीं, जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों के सामने जीविकोपार्जन का संकट पैदा हो जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static