BPSE पेपर लीक मामलाः आयोग ने गठित की 3 सदस्यीय जांच कमेटी, 24 घंटे में सौंपेगी रिपोर्ट

5/8/2022 4:41:46 PM

पटनाः बिहार में बीपीएसई प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।  सीएमओ बिहार को लीक प्रश्न पत्र के साथ मेल किया था। वहीं अब आयोग ने जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। 

आयोग की ओर से गठित जांच कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी। साथ ही 24 घंटे के अंदर जांच कमेटी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के बाद आयोग फैसला लेगा।  इसके बाद से आयोग में अधिकारियों की हलचल बढ़ गई है। वहीं बीपीएसई प्रश्न पत्र लीक होने के बाद विपक्ष ने सरकार के सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। इतनी ही नहीं उन्होंने जांच की भी मांग की है। 

बता दें कि बीपीएसई परीक्षा के सैट सी का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। मिलान में सभी 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न मैच हुए हैं। सभी सवाल वहीं हैं, जो प्रश्न पत्र वायरल हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static