समस्तीपुर में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए सीओ एवं थानाध्यक्ष

11/24/2021 2:19:12 PM

 

समस्तीपुरः बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के अंचलाधिकारी संतोष कुमार और मथुरापुर आउट पोस्ट के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को आज जमीनी विवाद के निष्पादन के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि जिले के मथुरापुर गांव की मंजू देवी से जनता दरबार में दर्ज करवाई गई पारिवारिक भूमि विवाद के निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी संतोष कुमार 20 हजार एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इस संबंध मे पीड़िता मंजू देवी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से शिकायत दर्ज करवाई।

वहीं सूत्रों ने बताया कि मामले में सत्यापन के बाद ब्यूरो की अलग-अलग टीमों ने अंचल एवं थाना पर छापेमारी कर रिश्वत लेते दोनों अधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अधिकारियों के पास से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static