अब अचानक विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश, कर्मचारियों में मची खलबली
Tuesday, Sep 26, 2023-01:26 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री अपनी सरकार के सभी विभागों का एक-एक कर खुद जायजा ले रहे हैं। सचिवालय और मुख्यमंत्री सचिवालय के बाद नीतीश कुमार अब विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन का निरीक्षण करने पहुंच गए। वहीं, विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन में काम करने वाले कर्मचारियों में खलबली मच गई।
दरअसल, मुख्यमंत्री इन दिनों बिना कोई जानकारी दिए सरकार के विभागों में निरीक्षण करने पहुंच रहे है। नीतीश कुमार ये काम पिछले कुछ दिनों से लगातार कर रहे है। पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के नेताओं के घर अचानक से पहुंच रहे थे। विजय चौधरी और अशोक चौधरी के घर भी अचानक से पहुंच कर उन्होंने अपने मंत्रियों को चौका दिया था। अब नीतीश कुमार अपने विभागों में अचानक से पहुंचकर सभी को चौका रहे हैं। नीतीश कुमार अपने विभाग के साथ-साथ अपनी पार्टी को लेकर भी काफी सजग है।
बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री अपनी पार्टी की लगातार अहम बैठक कर रहे है। अपनी पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों के साथ-साथ सभी जिला अध्यक्षों के साथ भी बैठक किए थे। इसके अलावा नीतीश कुमार अपनी पार्टी ऑफिस भी अचानक से बिना जानकारी के पहुंच गए थे, उसके बाद उन्होंने पार्टी दफ्तर का निरक्षण किया था। वहां से निकलने के बाद नीतीश कुमार राबड़ी आवास चले गए थे। नीतीश कुमार के ये कारनामे इन दिनों सभी को चौका रहे है। इन दिनों एनडीए से बढ़ी उनकी नजदीकियों को लेकर भी नीतीश कुमार सबको चौका रहे है।