BPSC पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री नीतीश इस दिन सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Thursday, Mar 06, 2025-11:36 AM (IST)

Bihar News: बिहार में बीपीएससी (BPSC) पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीपीएससी टीआरई तीन में सफल हुए अभ्यर्थियों को 9 मार्च को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपेंगे। इस संबंध में विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 मार्च को कुल 66,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। पटना के गांधी मैदान में 9 मार्च को 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 10,739 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिया जाएगा। वहीं शेष अभ्यर्थियों को उनके संबंधित जिला मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

पटना में होने वाले इस आयोजन में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। जबकि अन्य 30 जिलों में स्थानीय स्तर पर यह समारोह आयोजित किया जाएगा।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static