CM नीतीश ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल जाकर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं विधायक हरि नारायण सिंह का कुशलक्षेम पूछा
Friday, Jul 05, 2024-03:18 AM (IST)
 
            
            Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को जयप्रभा मेदांता अस्पताल जाकर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं हरनौत के विधायक हरि नारायण सिंह का कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों से उनके इलाज के बारे में अद्यतन जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इस दौरान विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार तथा मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकगण उपस्थित थे।


 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            