भारी बारिश से पटना बेहाल, जलजमाव का जायजा लेने सड़कों पर उतरे CM नीतीश

6/19/2020 1:51:03 PM

पटनाः राजधानी पटना में गुरुवार देर लगातार हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जमजलाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जलजमाव वाले इलाकों का जायजा लेने खुद सड़कों में उतर गए हैं।
PunjabKesari

मुख्यमंत्री लगातार पटना के तमाम बड़े संप हाउस और नालों का जायजा ले रहे हैं। नीतीश कुमार पाटलिपुत्र कांपलेक्स के अलावा योगीपुर संप हाउस, पहाड़ी ड्रेनेज, बादशाही पइन, बस टर्मिनल, बैरिया, गांधी सेतु इलाके का निरीक्षण करेंगे। सीएम सबसे पहले पटना के पाटलिपुत्र कांपलेक्स पहुंचे, जहां उन्होंने इंडोर स्टेडियम में बने कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण किया।
PunjabKesari
बता दें कि बिहार में मॉनसून की पहली बारिश ने बिहार सरकार के दावों पर पानी फेर दिया है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। राजेंद्र नगर के निचले इलाकों में बरसात का पानी जमा हो चुका है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static