जाति जनगणना पर CM नीतीश का बयान- जल्द ही बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक, सभी लोग देंगे अपने विचार
Monday, May 16, 2022-02:39 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): जाति जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही सभी दलों के साथ मीटिंग जल्द बुलाएंगे। तेजस्वी से मेरी मुलाकात हुई थी उसमें मैंने यह बात उनको बताया था।
नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण बैठक नहीं हो सकी थी। अब जल्द ही इस विषय पर फैसला लेकर जाति जनगणना शुरू कराएंगे। जाति जनगणना शुरू करने में ज्यादा दिन नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी लोग अपने-अपने विचार रखेंगे। सभी के सुझाव लेकर नियम बनाकर आगे कार्य किया जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि जिस दिन मंत्रिमंडल विस्तार होगा आप सभी को पता चल जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Assembly Election 2025: महागठबंधन जल्द करेगा CM फेस का ऐलान, तेजस्वी यादव के नाम पर बनी सहमति!
