CM नीतीश की IAS अधिकारियों को सलाह- सरकार की पहल व प्राथमिकताओं के प्रति रहें संवेदनशील
Friday, Apr 09, 2021-12:04 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के प्रशिक्षु अधिकारियों को सरकार की पहल एवं प्राथमिकताओं के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह देते हुए कहा कि अधिकारी अपनी समझ विकसित करेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा।
नीतीश कुमार ने गुरुवार को यहां ‘संवाद' में उनसे मुलाकात करने आए वर्ष 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के 11 प्रशिक्षु पदाधिकारियों से कहा, ‘‘सरकार की पहल एवं प्राथमिकताओं पर आपकी पूर्ण संवेदनशीलता रहनी चाहिए। समझ को विकसित करेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा। देश के साथ-साथ बिहार को भी विकसित बनाना है। उम्मीद है कि आप अपनी समझ और अनुभव से समाज को आगे बढ़ाएंगे।''
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जानते हैं कि वर्ष 2019 के अंत में दुनिया में और 2020 के मार्च महीने में भारत में कोविड-19 को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। उसके बाद लॉकडाउन शुरू हो गया। राज्य सरकार की तरफ से लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाई गई। बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्था की गई। साथ ही उनके लिए यहां काम के अवसर निकाले गए।