दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए CM नीतीश, देश में शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की मांगी दुआ

3/29/2023 10:07:57 AM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते मंगलवार को सगुना मोड़ स्थित पनाष बैंक्वेट हॉल में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान एवं कांग्रेस विधायक मो. शकील अहमद खान के दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। इफ्तार के बाद रोजेदारों ने रोजे की नमाज अदा की। दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी।

मौके पर ये लोग थे उपस्थित
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव, सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो. इसराईल मंसूरी, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, विधि मंत्री शमीम अहमद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static