Mission 2024: नौ मई को ओडिशा में नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Sunday, May 07, 2023-10:15 AM (IST)

भुवनेश्वर/पटनाः अगले आम चुनाव से पहले क्षेत्रीय दलों के एक साथ आने की चर्चा के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नौ मई को बिहार के अपने समकक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार अपराह्न करीब 12 बजे यहां ‘नवीन निवास' में पटनायक से मुलाकात करेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता ने हाल में घोषणा की थी कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए देश भर में यात्रा करेंगे। नीतीश कुमार पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और वामपंथी नेताओं सीताराम येचुरी और डी. राजा से मिल चुके हैं। बीजद प्रमुख पटनायक ने मार्च में बनर्जी से मुलाकात की थी।