VIDEO: ''उपेंद्र कुशवाहा को MLC कौन बनाया? राज्यसभा कौन भेजा?'' आरापों पर बोले CM Nitish Kumar
Friday, Jan 27, 2023-04:01 PM (IST)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी किसी राजनीतिक दल के भीतर होने वाली चर्चाओं को बार-बार बाहर बात करते देखा है? लोग पार्टी के भीतर बात करें...मेरे पास केवल स्नेह है, पार्टी से कोई जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता; जद (यू) के लिए, इसका कोई मतलब नहीं है।