CM नीतीश ने अमर स्वतंत्रता सेनानी स्व० पंडित रामानंद तिवारी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Saturday, Mar 25, 2023-12:34 PM (IST)

पटना: अमर स्वतंत्रता सेनानी स्व० पंडित रामानन्द तिवारी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पटना के उत्तर पश्चिम कोने पर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, स्व० पंडित रामानन्द तिवारी के पुत्र एवं पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी तथा उनके पौत्र एवं विधायक राहुल तिवारी, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व० पंडित रामानन्द तिवारी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
वहीं इस मौके पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
"नीतीश कुमार ही होंगे NDA के CM फेस", बोले गिरिराज सिंह- सीट शेयरिंग को लेकर राजग में कोई मतभेद नहीं

Bihar Assembly Election 2025: महागठबंधन जल्द करेगा CM फेस का ऐलान, तेजस्वी यादव के नाम पर बनी सहमति!
