मुकेश सहनी के पिता के असामयिक निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
Tuesday, Jul 16, 2024-01:16 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीवन सहनी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल में अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या कर दी गई। घर में जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। दरभंगा के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल पलिस मामले की जांच में जुट गई है।