Centre for Geographical Studies की निदेशक डॉ. पूर्णिमा सिंह के निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख
Thursday, Jan 19, 2023-09:37 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने Centre for Geographical Studies की निदेशक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. पूर्णिमा शेखर सिंह जी का असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है।
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि वे बिहार सरकार के परामर्शी एवं बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह जी की धर्मपत्नी थीं। उनके निधन से शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें तथा उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें।