CM नीतीश ने नवादा में वज्रपात से 6 लोगों की मौत पर जताया शोक, मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रूपए मुआवजे के निर्देश

Wednesday, Aug 07, 2024-10:32 PM (IST)

Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवादा जिला में वज्रपात से 6 लोगों की हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने वज्रपात से घायल व्यक्ति के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static