अतीक-अशरफ की हत्या को CM नीतीश ने बताया निंदनीय, कहा- कोई जेल जाएगा तो क्या मार देंगे?

Tuesday, Apr 18, 2023-11:02 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माफिया राजनेता अतीक अहमद और उनके भाई की उत्तर प्रदेश में हुई हत्या की निंदा करते हुए सोमवार को कहा, ‘‘यह राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह पुलिस हिरासत में बंद आरोपियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।'' 

यह दुःखद घटना है: नीतीश
मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुःखद घटना है। उन्होंने कहा, ‘‘अपराधियों के सफाये का मतलब क्या है, उसको मार देना चाहिए। यह कोई तरीका नहीं है। इसका मतलब है कि कोई जेल जाएगा तो उसको मार दीजियेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई नियम है क्या। यह तो अदालत का फैसला होता है, किसको फांसी की सजा होती है या किसको कितने समय तक जेल में रहना है।'' 

अपनी पीठ खुद थपथपा रही भाजपाः ललन सिंह
इससे पूर्व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने इस हत्या को लेकर ट्वीट किया, ‘‘बिहार में जंगलराज का विलाप करने वाले भाजपाइयों को उत्तरप्रदेश पुलिस बल के समक्ष अपराधियों की ठायें...ठायें और न्यायिक हिरासत में हत्या नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन ढीठ भाजपा सरकार तो न्यायालय और संविधान को ताक पर रखकर कानून की धज्जियां उड़ा रही है और अपनी पीठ खुद थपथपा रही है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static