CM नीतीश ने जम्मू-कश्मीर में बिहार के अमरेज की हत्या को बताया दुखद, आश्रित को 2 लाख देने का दिया निर्देश

Friday, Aug 12, 2022-05:18 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों द्वारा बिहार के अमरेज की गोली मारकर हत्या की घटना दुःखद है। उन्होंने कहा कि मृतक के निकटतम आश्रित को 2 लाख रू० दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का निर्देश दिया। दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को मृतक के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाने हेतु समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

बता दें कि कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मध्यरात्रि के दौरान, आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा संबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज (19 साल), पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया।'' पुलिस ने बताया कि अमरेज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static