मोतिहारी में चिमनी फटने से मजदूरों की मौत पर CM मर्माहत, पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना

Saturday, Dec 24, 2022-09:51 AM (IST)

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चम्पारण जिले के रामगढ़वा थाना इलाके में ईंट-भट्ठे की चिमनी फटने की दुर्घटना में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया है और इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

वहीं मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।

बता दें कि बता दें कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार शाम एक ईंट भट्ठे में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि मारे गए लोगों में ईंट भट्ठा का मालिक मोहम्मद ईशरार भी शामिल है। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static