टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
Wednesday, Nov 02, 2022-12:52 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक पद्म भूषण डॉ. जमशेद जे. ईरानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. जमशेद जे. ईरानी को स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता था। डॉ. जमशेद जे. ईरानी ने 1990 के दशक में भारत के आर्थिक उदारीकरण के दौरान टाटा स्टील का नेतृत्व किया और भारत में स्टील इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उनका निधन व्यापार एवं उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में पूरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।
वहीं मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।