CM नीतीश ने औरंगाबाद में 5 बच्चों की मौत पर जताया दुख, परिजनों को 4-4 लाख अनुग्रह राशि देने के निर्देश
Friday, Sep 01, 2023-10:44 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव में आहर में डूबने से 05 बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। वहीं नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।