पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले को कांस्य पदक जीतने पर CM नीतीश ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Thursday, Aug 01, 2024-10:20 PM (IST)
Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता के मेन्स 50 मीटर राइफल श्री पोजीशन में देश के लिये कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वप्निल कुसाले ने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, यह हम सभी के लिये गौरव की बात है।
गौरतलब है कि भारत के पहली बार के ओलंपिक एथलीट स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल में तीन स्थानों के साथ भारत को पहला कांस्य पदक दिलाया। क्वालीफाइंग में सातवें स्थान पर रहे स्वप्निल आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।