भू-अर्जन कार्यालय में क्लर्क और अमीन घूस लेते गिरफ्तार, मुआवजा देने के बदले मांगे थे 50 हजार रुपए

Friday, Jul 16, 2021-05:34 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भू-अर्जन कार्यालय के क्लर्क और अमीन को 25-25 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। दरअसल, दोनों ने जमीन का मुआवजा देने के बदले में 50 हजार रुपए की मांग की थी।

बताया जा रहा है कि एक किसान कौशल किशोर ने 12 जुलाई को लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी जमीन का अधिग्रहण NH 31 ने सरकार द्वारा किया गया था। वहीं जमीन के मुआवजे की पूरी रकम देने के बदले में क्लर्क और अमीन 50 हजार मांग रहे हैं। शिकायत की जांच में रिश्वत मांगे जाने की बात की पुष्टि हुई। इसके बाद पूरे मामले की पड़ताल के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। टीम को लीड करने की जिम्मेदारी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह को दी गई।

वहीं शुक्रवार को करीब 11:30 बजे यह टीम बेगूसराय पहुंची। इसके बाद शिकायत करने वाला शख्स रुपए लेकर वहां पहुंच गया। जैसे ही क्लर्क व अमीन उससे रुपए लेने लगे तो निगरानी की टीम ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static