Darbhanga News: धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों की बीच झड़प, जमकर हुआ पथराव

Monday, Jul 24, 2023-11:04 AM (IST)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा शहर में रविवार को एक समुदाय के धार्मिक स्थल के निकट दूसरे समुदाय का धार्मिक झंडा लगाने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच झड़पें हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बाजार समिति चौक के निकट हुई। उन्होंने बताया कि तनाव बढ़ने पर दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया। बाद में पुलिस और स्थानीय प्रशासन के लोगों ने स्थिति पर काबू पाया। 

PunjabKesari

जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा, ‘‘ हालत काबू में हैं लेकिन एहतियात के तौर पर बल को तैनात किया गया है।'' जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने शांति समिति की एक बैठक भी बुलाई है, जिसमें दोनों समुदायों के लोग शामिल हैं। रोशन ने कहा, ‘‘लोगों को सलाह दी गई है कि ऐसे स्थानों पर कोई झंडे नहीं लगाए जाएं जहां पहले इन्हें नहीं लगाया गया हो या जहां स्थानीय लोगों को इसमें कोई आपत्ति हो। इसके अलावा, जिला प्रशासन को उन स्थानों के बारे में पहले से सूचित किया जाए जहां ये झंडे लगाए जाने हैं ताकि पर्याप्त इंतजाम किए जा सके।'' 

PunjabKesari

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि यह विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गया होता लेकिन दोनों पक्षों के कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। पथराव करने वालों का पता लगाया जा रहा है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static