चिराग पासवान ने दिल्ली में लालू यादव से की मुलाकात, पिता की बरखी के लिए दिया आमंत्रण

Friday, Sep 10, 2021-11:50 AM (IST)

 

दिल्ली/पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की।
PunjabKesari
चिराग पासवान ने कहा, "मैं अपने पिता की बरखी के लिए यहां आमंत्रण देने आया हूं।" इससे पहले उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव से उनके आवास में मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। वहीं चिराग पासवान ने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के आवास जाकर भी उन्हें कार्यक्रम का न्योता दिया।

बता दें कि रामविलास पासवान की पहली बरसी पर 12 सितंबर को पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसे ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब चिराग की उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ पिता की विरासत को लेकर लड़ाई चल रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static