VIDEO: कांग्रेस की हार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होगा फायदा, बोले विजय चौधरी- ‘अब कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों को ज्यादा स्पेस देना होगा’

Tuesday, Dec 05, 2023-06:22 PM (IST)

पटनाः चार राज्यों में से तीन राज्यों में कांग्रेस की हार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधा फायदा होगा। भले ही ये चुनावी नतीजे राहुल गांधी के लिए जोरदार झटका है लेकिन इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधा फायदा होगा। इन नतीजों से पहले इंडिया गठबंधन की दशा दिशा कांग्रेस तय करने लगी थी। कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज कांग्रेस सभी सहयोगी दलों को हांकने में लगी थी लेकिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार के बाद कांग्रेस की एकला चलो रे की गाड़ी पर ब्रेक लग जाएगी और इंडिया गठबंधन में अब नीतीश बाबू की बारगेनिंग पावर बढ़ जाएगी। अब कांग्रेस आलाकमान को नीतीश कुमार जैसे नेता को ज्यादा स्पेस मिलेगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static