मुजफ्फरपुर में छठ पूजा की धूम: बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर पहुंचे छठ व्रती, भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

Sunday, Nov 19, 2023-05:52 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के सबसे लोकप्रिय त्योहार चार दिवसीय पर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इसी कड़ी में बड़ी संख्या में छठव्रती बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर पहुंचे और प्रसाद भरा सूप लेकर डूबते हुए सूर्य को नमन किया। इस दौरान पूरा बूढ़ी गंडक नदी का घाट श्रद्धालु से पट गया। 

PunjabKesari

वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से बूढ़ी गंडक नदी घाट में बैरकेडिंग किया गया, जिससे कि कोई भी छठ व्रती समेत अन्य लोग गहरे पानी में ना जाए। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static