पटना समेत बिहार के 18 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

7/25/2022 1:18:02 PM

पटनाः बिहार के 18 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है तो दरभंगा और मुजफ्फरपुर सहित 20 जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जहां बारिश नहीं होगी वहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 9 से 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसर, पटना, नालंदा, गया, नवादा, गोपालगंज, लखीसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण,जमुई, बांका और भागलपुर में मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं।

दूसरी तरफ विभाग ने मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, अररिया, सुपौल, शिवहर, समस्तीपुर, कैमूर भोजपुर, किशनगंज, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, बक्सर, अलवर, औरंगाबाद और रोहतास में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में 28 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static