बिहार के 12 जिलों में बारिश एवं वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

9/1/2022 12:08:41 PM

पटनाः बिहार के 12 जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश एवं वज्रपात की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पटना समेत 26 जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, हालांकि, उमस से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

मौसस विभाग के अनुसार, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, सहरसा, मधेपुरा, बांका, खगड़िया, सुपौल, अररिया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में बारिश के आसार हैं। इनमें 6 जिले ऐसे हैं जहां वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, कटिहार और भागलपुर शामिल हैं।

PunjabKesari

उफान पर नदियां 
उधर, बारिश के चलते बिहार की ज्यादातर नदियों का जलस्तक खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। कई जिलों में लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि राज्य में 24 घंटे के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई, जिस पर CM नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

Recommended News

static