VIDEO: गंगा नदी में ‘गाद’ की समस्या का केंद्र सरकार करें निदान: Sanjay Jha
Monday, Feb 06, 2023-06:12 PM (IST)
भागलपुर: बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा रविवार की देर शाम कटिहार से बांका जाने के क्रम में नवगछिया पहुंचे और जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक जाने वाले तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान संजय झा कहा की बांध पर सड़क बन जानें से लाखों लोगों का वैकल्पिक मार्ग बन जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से गंगा में सील्ड पॉलिसी लाने की मांग की।