CBSE Board Exam 2025 से पहले दिसंबर में होगी प्री-बोर्ड परीक्षा, जानें 10वीं-12वीं की पूरी डेट शीट

Saturday, Nov 08, 2025-08:24 PM (IST)

पटना: CBSE Board Exam 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा से पहले दिसंबर में सभी स्कूल Pre-Board Exam 2024-25 आयोजित करेंगे। यह परीक्षा छात्रों के लिए final practice before CBSE Board Exams मानी जा रही है।

शहर के निजी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू होगी। 10वीं के छात्रों की परीक्षा 11 से 20 दिसंबर के बीच होगी, जबकि 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा 11 से 27 दिसंबर तक चलेगी।

  • Students को 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र मिलेगा ताकि वे प्रश्नों को ध्यान से पढ़ सकें और समय प्रबंधन कर सकें।
  • कक्षा 10 का पहला पेपर Science से शुरू होगा, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा Mathematics और Geography से शुरू होगी।
  • जिन विषयों के लिए अभी तिथि तय नहीं हुई है, उनकी परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर आयोजित करेंगे।

शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, प्री-बोर्ड परीक्षा छात्रों के लिए “Performance Check Before Board Exam” की तरह होती है, जिससे उन्हें अपनी तैयारी का वास्तविक अंदाजा मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static