IRCTC घोटालाः तेजस्वी यादव को मिली जमानत रद्द करने दिल्ली पहुंची CBI, स्पेशल कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Saturday, Sep 17, 2022-05:55 PM (IST)

पटनाः बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, आईआरसीटीसी घोटाले में सीबीआई तेजस्वी यादव को मिली जमानत को रद्द करने के लिए दिल्ली स्पेशल कोर्ट पहुंच चुकी है। सीबीआई ने दिल्ली स्पेशल कोर्ट में कहा है कि तेजस्वी यादव की जमानत रद्द की जाए क्योंकि तेजस्वी यादव ने जमानत की शर्तों का अतिक्रमण किया है।

28 सितंबर तक मांगा जवाब 
वहीं दिल्ली स्पेशल कोर्ट जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआई के आवेदन पर नोटिस जारी कर दिया गया है और तेजस्वी यादव से इस मामले में जवाब मांगा है। साथ ही तेजस्वी यादव को 28 सितंबर तक जवाब देने को कहा गया है। इसके बाद ही कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगा।

यह है आईआरसीटीसी घोटाला मामला 
बता दें कि आईआरसीटीसी घोटाला मामला एक निजी कंपनी को आईआरसीटीसी के दो होटल का परिचालन अनुबंध देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। कथित तौर पर लालू यादव को पटना में तीन एकड़ जमीन दे दी, जो बेनामी संपत्ति थी। इस मामले में सीबीआई कई बार राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव से भी पूछताछ कर चुकी है। अदालत ने अक्टूबर 2018 में मामले में जारी समन के आलोक में पेशी के बाद तेजस्वी यादव को जमानत दे दी थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static