Bihar Election: चुनाव चिह्न वाला बैच लगा मतदान केंद्र पहुंचे RJD उम्मीदवार, मामला दर्ज

11/8/2020 3:26:39 PM

अररियाः बिहार में जोकीघाट विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सरफराज आलम के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजद उम्मीदवार सरफराज आलम का मुकाबला को अपने भाई से है जो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि आलम को एक मतदान केंद्र पर राजद के चुनाव चिह्न लालटेन वाला बैच पहने पाये जाने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया।

बहरहाल, आलम ने दावा किया है कि वह कानूनी प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेंगे जो इस घटना के कारण उत्पन्न हुई है। आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं । तस्लीमुद्दीन का कोसी सीमांचल क्षेत्र में खासा प्रभाव रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static