औरंगाबाद से RJD प्रत्याशी अभय कुशवाहा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Friday, Mar 22, 2024-02:55 PM (IST)

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी अभय कुशवाहा के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा एवं उनके समर्थकों ने 21 मार्च की रात औरंगाबाद शहर के महाराणा प्रताप चौक से रमेश चौक होते हुए फार्म तक कई वाहनों के साथ जुलूस निकाला और नारेबाजी की। इस संबंध में औरंगाबाद के अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मद्देनजर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था। 

आवेदन में आठ वाहनों के निबंधन संख्या भी दर्ज हैं। सूत्रों ने बताया कि इस आलोक में नगर थानाध्यक्ष ने भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत प्राथमिकी संख्या- 237/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static