बक्सरः अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, युवक की डूबकर मौत
Sunday, Jun 20, 2021-12:45 PM (IST)

बक्सरः बिहार में बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम कार के नहर में गिर जाने से एक युवक की डूबकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोहतास जिले के दिनारा थाने के वासदेव डिहरी निवासी राकेश चौधरी (21) अपने तीन दोस्तों के साथ नयी कार की पूजा करने बक्सर आया था। पूजा करने के बाद चारों दोस्त कार से गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में सिकरौल-नारायणपुर नहर मार्ग पर भखवां लख के समीप चालक के नियंत्रण खो देने से कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
इस दुर्घटना में राकेश चौधरी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य किसी तरह नहर से बाहर निकलकर फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से कार और राकेश के शव को बाहर निकाला। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।