पूर्णियाः पुल की रेलिंग से टकराई कांवड़ियों से भरी बस, 27 घायल, 8 की हालत गंभीर

Wednesday, Aug 17, 2022-11:33 AM (IST)

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले से आज एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर कांवड़ियों से भरी एक बस पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में 27 कांवड़िए घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं 8 कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, घटना पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना के कजरा पुल के पास की है। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों से भरी बस देवघर से किशनगंज जा रही थी। इसी बीच बुधवार की सुबह डगरुआ के कजरा पुल के पास बस चालक की आंख लग गई, जिसके चलते बस रेलिंग से टकरा गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

वहीं आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां पर 8 कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बता दें कि अन्य कांवड़ियों की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static