Gaya Murder Case: बिहार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, मुठभेड़ में कुख्यात बंटी पासवान घायल, तीन गिरफ्तार
Friday, Oct 24, 2025-06:39 PM (IST)
गया (बिहार): बिहार पुलिस ने गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ला में हुए युवक हत्या कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी बंटी पासवान गोली लगने से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी। इसमें पांच अपराधियों की पहचान की गई थी। टीम ने जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो बंटी पासवान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी, जिसमें वह घायल हो गया।
घायल अपराधी को एनएमसीएच गया में इलाज के लिए भेजा गया है। अन्य दो आरोपी — रोहित उर्फ मुंड्डी और बिल्ला उर्फ नितीश — से पूछताछ जारी है। वहीं, FSL और तकनीकी टीम मौके पर साक्ष्य एकत्र कर रही है। बिहार पुलिस के अनुसार, अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

