OMG... जब ट्रेन में यात्रियों के साथ सांड ने भी की सवारी तो मच गई भगदड़, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

Friday, Aug 05, 2022-04:27 PM (IST)

 

भागलपुरः आप लोगों ने अक्सर ट्रेन में लोगों को सफर करते देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी ने ट्रेन के अंदर सांड को ले जाते हुए देखा है। जी हां, ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला बिहार के भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां पर एक यात्री ने सांड को ट्रेन में ले जाकर बांध दिया। वहीं सांड को देखकर यात्रियों में भगदड़ मच गई।

दरअसल, वायरल वीडियो भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल स्थित मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा एक लोकल ट्रेन में सांड को बांध दिया गया। जैसे ही लोगों ने बोगी में सांड को बंधा हुआ देखा तो उनमें भगदड़ मच गई। लोगों ने उस बोगी को खाली करके दूसरी बोगी में जाना शुरू कर दिया। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रेन के भीतर ही सांड के कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बता दें कि अगला स्टेशन आते ही लोगों ने सांड को ट्रेन से नीचे उतार दिया। गनीमत रही कि तब तक उस बेजुबान जानवर ने किसी भी व्यक्ति पर हमला नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static