भागलपुरः BSF के अधिकारी की पत्नी ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव
Sunday, Feb 28, 2021-01:00 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी की पत्नी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि झुरकुसिया गांव निवासी एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी जीवन ज्योति दास की पत्नी सोनाली कुमारी (25) ने शुक्रवार की देर रात को अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। शनिवार की सुबह काफी देर तक कमरे के दरवाजे बंद रहने से परेशान उसके ससुराल वालों ने दरवाजा तोड़ा और फंदे से लटके शव को देख कर पुलिस को सूचित किया।
सूत्रों ने बताया कि घटना के समय मृतका के पति ड्यूटी पर तैनात थे। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।