खगड़िया में कूड़े के ढेर में हुआ बम विस्फोट, 12 से अधिक लोग घायल, 2 का हालत गंभीर

Thursday, Feb 24, 2022-06:42 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र में बखरी बस पड़ाव के निकट गुरुवार को बम विस्फोट में 12 से अधिक लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर सुरक्षा तटबंध बखरी बस पड़ाव के निकट कचरा चुनने के दौरान आज शाम कूड़े के ढेर में अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें दो युवक की स्थिति गंभीर है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खगड़िया सदर अस्पताल में भेजा।

सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच स्थानीय लोगों का कहना कि कूड़ा चुनने के दौरान एक-एक कर चार धमाके हुए जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static