VIDEO: आधी रात को बीजेपी नेता के घर पर बम से हमला, धमाकों से थर्रा उठा इलाका

Friday, Jun 02, 2023-12:57 PM (IST)

गया: बम की धमाकों से गया का इलाका थर्रा उठा..आधी रात को भाजपा नेता संतोष कुमार के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ बम से हमला किया। बम हमले से घर को काफी नुकसान पहुंचा है। डोभी थाने के करमौनी स्थित भाजपा नेता के आवास पर बम अटैक किया गया था। बदमाशों ने बीजेपी नेता और उनके परिवार को निशाना बनाकर बम फेंका था। देर रात के 2 बजकर 47 मिनट पर इसे अंजाम दिया गया। भाजपा नेता ने बताया कि सीसीटीवी में करमौनी बाजार की ओर से एक बाइक पर दो बदमाश आते दिख रहे हैं। गया-डोभी रोड के किनारे स्थित घर के बाहर बदमाशों ने अपनी बाइक खड़ी की। फिर झोला में रखा बम निकालकर ताबड़तोड़ बम फेंकने लगे। जाते-जाते बदमाशों ने जिंदा बम भी छोड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static